EXAM गुरु
भारत का लौह - इस्पात उधोग
Ans - 1874 ई० में कुल्टी (पश्चिम बंगाल ) में बराकर लौह कम्पनी के रूप में हुआ .
भारत का लौह - इस्पात उधोग
- भारत का पहला लौह-इस्पात उधोग कब, कहाँ और किस नाम से स्थापित हुआ ?
Ans - 1874 ई० में कुल्टी (पश्चिम बंगाल ) में बराकर लौह कम्पनी के रूप में हुआ .
- देश में सबसे बड़े पैमाने पर लौह-इस्पात का कारखाना कहाँ और कब स्थापित हुआ ?
Ans- 1907 ई० में बिहार के ( अब झारखंड ) साकची में जमशेदजी टाटा ने किया
- भारतीय लौह-इस्पात कंपनी की स्थापना कब और कहाँ हुई ?
Ans - 1908 ई० में पश्चिम बंगाल की दामोदर घाटी में हीरापुर नामक स्थान पर हुआ .
- मैसूर आयरन एंड स्टील वर्क्स की स्थापना कब और कहाँ हुई ?
Ans - 1923 ई० में मैसूर ( कर्नाटक ) में भद्रावती नामक स्थान पर हुई ! इसका वर्तमान नाम विश्वेश्वरैया आयरन एंड स्टील कम्पनी लिमिटेड है !
- भिलाई इस्पात सयंत्र की स्थापना कब और कहाँ हुई ?
Ans -1955 ई० में मध्यप्रदेश के भिलाई में
- दूसरी पंचवर्षीय योजना के अंतर्गत कौन से तीन लौह- इस्पात उधोग की स्थापना हुई ?
Ans - भिलाई , हिंदुस्तान स्टील लिमिटेड राउरकेला , हिंदुस्तान स्टील लिमिटेड दुर्गापुर
- बोकारो स्टील प्लांट किस पंचवर्षीय योजना के अंतर्गत स्थापित हुई ?
Ans - तृतीय पंचवर्षीय योजना
- लौह-इस्पात में भारत का विश्व में कौन सा स्थान पर है ?
Ans - चौथा स्थान
- चौथी पंचवर्षीय योजना के अंतर्गत कितने इस्पात सयंत्र की स्थापना की गई ?
Ans - 3 इस्पात संयत्र
- बोकारो स्टील प्लांट कब और किस देश के सहयोग से स्थापित हुआ ?
Ans - 1968 में पूर्व सोवियत संघ के सहयोग से
- भिलाई इस्पात संयत्र किस देश के सहयोग से स्थापित हुआ ?
Ans - पूर्व सोवियत संघ
- चौथी पंचवर्षीय योजना के अंतर्गत कौन - कौन से इस्पात उधोग स्थापित किए गए थे ?
Ans - सलेम , विशाखापत्तनम , विजयनगर इस्पात संयंत्र
- हिंदुस्तान स्टील लिमिटेड दुर्गापुर कब और किस देश के सहयोग से स्थापित हुआ ?
Ans - 1956 में ब्रिटेन के सहयोग से
- हिंदुस्तान स्टील लिमिटेड राउरकेला ( उड़ीसा ) किस देश के सहयोग से बनाया गया है ?
Ans - पश्चिमी जर्मनी
- स्टील ऑथोरिटी ऑफ इण्डिया ( SAIL) की स्थापना कब की गयी ?
Ans - 1974 ई० में
जैसा की आपलोग जानते है इस बढती हुई कम्पटीशन में आपका बढा हुआ एक नंबर कितनों से आगे ले जा सकता है ! हमारे एक नंबर कहने का मतलब 1 नंबर से नहीं है, बल्कि औरों से बढ़ा हुआ 1 नंबर है ! मौका सबको मिलता है ,लेकिन बार - बार सबको नहीं मिलता .................EXAM गुरु
इसे भी देखें आपके लिए उपयोगी साबित हो सकता है।
Comments
Post a Comment