एक रात पड़ोसी के घर से जोड़-जोड़ से😄😄😄 हंसने की आबाज

एक रात पड़ोसी के घर से जोड़-जोड़ से😄😄😄हंसने की आबाज आती है।


कल होकर पड़ोसी ने पूछा:- क्यों भाई साहब आजकल खूब मौज चल रही है, रात बहुत खुश थे।आखिर क्या राज है जरा हमें भी तो बताइए।

दूसरा पड़ोसी बोला:- कल रात मेरी पत्नी बेलन और चिमटे फेककर हमें मार रही थी ।

मुझे लगता  तो वह हंसती  नहीं लगता तो मैं हँसता था।😂😄




एक स्कूल काफी चर्चा में था। उसकी बुद्धिमता चारो तरफ फैली हुई थी।

यह देख बगल के गांव के स्कूल के प्रिंसिपल ने एक कॉन्टेस्ट आयोजित किया।

 उसमें 1 सबाल के 10000 रुपये  इनाम विजेता टीम को देने की घोषणा की।

यह सुन चर्चा बाला स्कूल भी शामिल हुआ , 

सबाल :- यह बताइये की संसार मे पहले अंडा आया था कि मुर्गी ?

चर्चा बाला स्कूल :- यह सबाल सुन दंग रह गए, तभी उसमें से एक बच्चे ने खड़ा होकर कहा ,  सर पहले मुर्गी आया था ।

कॉन्टेस्ट में शामिल जज ने पूछा :- वह कैसे?

चर्चा बाला स्कूल :- सर आपने ही तो कहा था कि बस एक सबाल का जबाब देना है, फिर दूसरा सबाल कहाँ से आ गया।👏👏😎


Comments