UPSSSC PET 2021 : कितना जा सकता है कट ऑफ स्कोर
इस परीक्षा में शामिल होने के लिए 20 लाख से भी अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, ऐसे में अभ्यर्थियों के मन में यह चिंता होनी लाजमी है कि इस परीक्षा में कितना कट ऑफ जाएगा।
हालांकि इस परीक्षा में कितना स्कोर करने पर अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया जाएगा या PET के बाद आयोजित होने वाली परीक्षाओं में शामिल होने के लिए बुलाया जाएगा, इस बात की जानकारी तो अभी नहीं दी गई है। लेकिन परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या तथा PET के बाद आयोजित होने वाली भर्तियों में सीटों की संख्या के आधार पर यह अनुमान लगाया जा सकता है कि इस परीक्षा का कट ऑफ स्कोर 70 से 75 मार्क्स के बीच रह सकता है।
UPSSSC द्वारा 24 अगस्त को आयोजित किए गए PET में अभ्यर्थियों से 100 अंक के 100 प्रश्न पूछे गए थे।
प्रत्येक सही उत्तर के लिए अभ्यर्थियों को 1 मार्क्स मिलेगा और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए उनका 0.25 मार्क्स काट लिया जाएगा।
इस परीक्षा में उतीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों को ही UPSSSC द्वारा भविष्य में आयोजित किए जाने वाले ग्रुप C की भर्तियों में शामिल होने का मौका मिलेगा।
Comments
Post a Comment