यूपी लेखपाल भर्ती 2021: राजस्व विभाग में 8200 पदों पर बम्पर भर्ती

 


उत्तर प्रदेश राजस्व विभाग में जल्द ही 8200 पदों पर भर्ती होने की उम्मीद है। इस भर्ती में सबसे पहले उत्तर प्रदेश लेखपाल भर्ती 2021 के लिए आवेदन आमंत्रित किये जाएंगे। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार लेखपाल भर्ती उत्तर प्रदेश को वर्ष 2021 में पूरा किया जाएगा। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रण की अधिसूचना कभी भी जारी हो सकती है।

यूपी लेखपाल भर्ती 2021 Notification


Authority Nameउत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग
Posts Nameलेखपाल, राजस्व निरीक्षक, सहायक
Total Vacancies8249 पद
Mode of Applicationऑनलाइन
Exam Modeऑफलाइन
Starting Date to Apply OnlineJuly 2021* (Expected)
Online Application Last DateAugust 2021* (Expected)
Language of Examinationहिंदी / अंग्रेजी
Official Websitehttp://upsssc.gov.in


UP Lekhpal Eligibility 2021: लेखपाल भर्ती पात्रता

यूपी लेखपाल भर्ती 2021 के लिए आवेदन करने से पहले आवेदक को शैक्षणिक अर्हता और आयु सीमा की जाँच करनी होगी | केवल योग्य उमीदवार ही UP Lekhpal Recruitment 2021-2022 के लिए आवेदन कर सकते है |


शैक्षणिक अर्हता : यूपी में लेखपाल पद के लिए आवेदन हेतु उम्मीदवार 12 वीं पास (मान्यता प्राप्त बोर्ड से) / डिप्लोमा / स्नातक / पोस्ट ग्रेजुएट या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण तथा कम्प्यूटर ज्ञान होना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए आगामी विभागीय विज्ञापन की प्रतीक्षा करें |


आयु सीमा : UPSSSC ने लेखपाल पद के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 40 वर्ष निर्धारित की है| Reserved category में आयु छूट की सम्पूर्ण जानकरी आगामी विभागीय विज्ञापन के जारी होने के बाद ही दी जाएगी |

यूपी लेखपाल भर्ती 2021 के लिए आवेदन शुल्क विवरण :

  • सामान्य / ओबीसी के लिए : रु.185/-
  • एससी / एसटी के लिए : रु. 95/-
  • शारीरिक रूप से विकलांग के लिए : रु. 25/-

उत्तर प्रदेश लेखपाल जॉब चयन प्रक्रिया

  • लेखपाल पद पाने के लिए अभ्यार्थी को लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में उत्तीर्ण होने होगा | UP Revenue Department लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट त्यार करेगा |

Exam Pattern

  • Exam Duration – 90 Minutes
  • Total Questions – 100 MCQs
विषयप्रश्नों की संख्याअंक
सामान्य हिंदी2525
गणित2525
सामान्य ज्ञान2525
ग्रामीण समाज एवं ग्रामीण विकास2525








Comments