राशन कार्ड कोरोना सहायता 1000 रूपये.
अगर आप बिहार के निवाशी है और आपको राशन कार्ड है और राशन का लाभ उठा रहे है तो आपको भी कोरोना सहायता 1000 रूपये मिल सकता है .
जरुरी दस्तावेज
- राशन कार्ड का नंबर ( जैसे - 1028017004602190****)
- एक मोबाइल no.
- आधार कार्ड
- आधार लिंक बैंक अकाउंट
अगर आपके आधार से बैंक लिंक नहीं है तो आपके अकाउंट पे सहायता राशी नहीं जा सकता है , इसीलिए इस बात का ध्यान रखे की राशन कार्ड धारी का अकाउंट बैंक से लिंक होना बहुत जरुरी है .
सबसे पहले आप अपने मोबाइल के ब्राउज़र में जायेंगे और सर्च करेंगे epds.bihar.gov.in
सर्च करने के बाद हम खाध्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग बिहार सरकार के ऑफिसियल site open होगा !
अब हम देखेंगे की left side में covid-19 सहायता राशि प्राप्त करने
हेतु आधार और मोबाइल अपडेट करने के लिए क्लिक करें !
सर्वर पर लोड बढ़ने के कारण आपका next पेज खुलने में काफी समय भी लग सकता है इसीलिए आप जब भी इसे खोले तो सुबह के समय ही खोले !
इसके बाद आपको राशन कार्ड का नम्बर डालकर सबमिट पर क्लिक करें !
सबमिट पर क्लिक करने के बाद आप देखेंगे की राशन कार्ड जिस व्यक्ति के नाम से होगा उसका नाम दिखायेगा ! और उसके ठीक निचे आपसे आपका मोबाइल नम्बर मांगेगा !
इसके बाद आपको एक छह अंक का otp आपके मोबाइल no. पर जायेगा , उस otp को डालकर सबमिट पर क्लिक कर दे !आपका आधार और अकाउंट को वेरीफाई करके अधिकतम 7 दिनों के अन्दर पैसा डाल दिया जायेगा .......
सहायता राशि का बैलेंस चेक करने के लिए क्लिक करें !
अब आपको जिस बैंक में आपका खाता ( अकाउंट ) रहेगा उस बैंक का नाम डालेंगे .
अब अकाउंट नम्बर डालेंगे .
एक बार फिर अकाउंट नम्बर डालेंगे .
उसके बाद कैप्चा डालकर search पर क्लिक करेंगे .
Comments
Post a Comment