सब पढ़े , सब बढ़े (आपकी knowledge हमारी शान हे .) helstudy
- थल समीर और समुद्री समीर बनने का कारण है ? - संवहन
- हड़प्पा सभ्यता की खोज किस वर्ष में हुई थी ? - 1922 में
- मुहम्मद बिन तुगलक निपुण था ? - सुलेखन में
- माध्यम के तापमान में वृद्धि के साथ प्रकाश की गति - वैसी ही रहती है
- शीतकाल में कपड़े हमें गर्म रखते हैं, क्योंकि वे - वायु को संपर्क में आने से रोकते हैं
- रेफ्रिजरेटर में शीतन किस प्रकार से होता है ? - वाष्पशील द्रव के वाष्पन द्वारा
- क्वार्ट्ज़ किस से बनता है ? - सिलिकन ऑक्साइड
- भारत की संबिधान सभा गठित करने का आधार क्या था ? - केबिनेट मिशन प्लान ,1946
- जवाहर सुरंग किस राज्य में स्थित है ? - जम्मू- कश्मीर में
- भारत मे नोट जारी करने की कौन सी प्रणाली अपनाई जाती है? - न्यूनतम आरक्षित प्रणाली
- मुद्रास्फीति किस कारण से होती है ? - मुद्रा पूर्ति में वृद्धि से
- नृत्य के "मोहिनी अट्टम " रूप का विकास कहाँ हुआ था ? - केरल में
- व्यापारिक पवनें कहाँ से चलती हैं? - उपोष्ण उच्च दाब से
- नागरिक समता का आसय है - कानून के समक्ष समता
- मूत्र का अपसामान्य घटक है - कीटोन निकाय
- रक्त के स्कंदन में मदद करने वाला विटामिन है - K
- बहुत अधिक ऊँचाई पर मनुष्य की लाल रुधीर कणिकाओं की - संख्या बढ़ जाएगी
- सीमेंट की खोज किसने की थी ? - जोसेफ आस्पदीन
- समुद्र के पानी से कौन सी धातु निकाली जाती है ? - मैग्नीशियम
- निम्न में से वह सागर कौन सा है जो भुबद्ध है ? - अरल सागर
- विश्व की सबसे गहरी खाई 'मारियाना खाई ' कहाँ स्थित है? - प्रशांत महासागर में
आप हमें हमारे site (helstudy.blogspot.com) या facebook ग्रुप Gk update general knowledge से जुड़ सकते हे .
इसके अलावा आप हमें google + पर follow , subscribe
कर सकते हे ........
इसके अलावा आप हमें google + पर follow , subscribe
कर सकते हे ........
Comments
Post a Comment