helstudy.blogspot.com
समय अमूल्य हे ... इसे एसे ही बर्बाद न करे. बस दो मिनट online तैयारी के साथ ...
- 'ऑपरेशन फ्लड' कार्यक्रम किससे संबंधित है? - दुग्ध उत्पादन से
- किसी सिंचाई परियोजना के अंतर्गत कितना कमान क्षेत्र आने पर उसे मुख्य परियोजना से वर्गिकृत किया जाता है ?- 10000 हेकटेयर से अधिक को
- उच्च शक्ति प्राप्त राशि क्या है - जनता द्धारा धारित मुद्रा और सेंट्रल बैंक में प्रारक्षित राशि
- कठोर ब्याज दर का क्या अर्थ है - ब्याज दर बढ़ रही हो
- 'पाटना' (डम्पिंग)ऐसी स्थिति हे, जब विक्रेता-- विश्व बाजार में निम्नतर कीमत पर माल बेचता है और घरेलू में उच्चतर कीमत वसूलता है
- निम्न में कौन सा काम निर्वाचन आयोग का नहीं है?- चुनाव के लिए उम्मीदवार का चयन करना
- भारतीय संविधान का अनुच्छेद324 किससे संबंधित है? - मुख्य निर्वाचन आयुक्त कि शक्तियों और कार्यों से
- गंधर्व कला विद्यालय और किस नाम से जाना जाता है ? - ग्रीक-रोमन-बौद्ध कला से
- 'ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस' के प्रथम अध्यक्ष कौन थे ?- लाला लाजपत राय
- रूस की बोल्शेविक क्रान्ति निम्न में से किसकी प्रतीक थी ?- साम्यबादी शासन के आगमन
- मृदा में धान की पैदाबार बढ़ाने बाला जिवाणु कौन सा है ? - एजोटोबैक्टर
- मानव शरीर की सबसे बड़ी रक्त वाहिका कौन सी है ? - महाधमनी
- लोदी वंश का संस्थापक कौन था? - बहलोल लोदी
- अग्र चक्रवात विशेष रूप से किस क्षेत्र में आते हैं? - मध्य अक्षांशीय क्षेत्र में
- डुरंड रेखा किस देश के बीच मे है ? - पाकिस्तान और अफगानिस्तान के
- केंचुए के प्रत्येक शरीरांग को क्या कहते है ? - विखंड
- अधिकांश किट श्वास कैसे लेते है ?- क्लोम(गिल ) के माध्यम से
- जब कोई कन या प्रतिकण संपर्क में आते है तो क्या होता है ? -एक दूसरे को नष्ट कर देते हैं
- प्रकाश वैधुत प्रभाव क्या है ? - तात्कालिक प्रक्रिया
- सेलुलोस का पूर्ण जल अपघटन क्या देता है ?- D- ग्लूकोज
- मल-जल के कचरे का निपटान किसमे किया जाता है ? - डेट्रीट्स टैंक में
- PAAN(पैन ) द्वारा सर्वाधिक प्रभावित सल्फर युक्त एमिनो एसिड क्या है ? - सर्टिन
- माली की राजधानी कहाँ है ? - बरमाको है
- मरणोपरांत 'भारत रत्न' से किसे सर्वप्रथम सम्मानित किया गया था? - लाल बहादुर शास्त्री को
- एमाइडों को किस अभिक्रिया द्वारा एमाइनो में बदला जाता है ? - हॉफमान द्वारा
आपको अच्छा लगा हो तो इसे follow और
शेयर जरुर कर दे................
Comments
Post a Comment