AMAZON FOREST : एक रहस्यमय जंगल
अमेज़न की जंगल की जितनी काल्पनिकता फिल्मों में दिखाई जाती है , उससे कही ज्यादा वास्तविकता यह जंगल अपने अन्दर समेटे हुए है !
अमेज़न की जंगल की जितनी काल्पनिकता फिल्मों में दिखाई जाती है , उससे कही ज्यादा वास्तविकता यह जंगल अपने अन्दर समेटे हुए है !
पृथ्वी पर जितने जिव पाए जाते है! उसके एक तिहाई हिस्से को अगर आप एक साथ देखना चाहते है , तो वह अमेज़न के जंगल में आपको देखने के लिए मिल जायेगा ! अमेज़न की जंगल को वर्षा वन के नाम से भी जाना जाता है! यह जंगल अकेले ही पुरे विश्व से उत्पन्न ऑक्सीजन का 20% ऑक्सीजन उत्पन्न करता है, यही कारण है की इसे ' पृथ्वी का फेफरा ' भी कहा जाता है !
यहां पर लगभग 16000 से अधिक जीवों की प्रजातियाँ पाई जाती है ! यहां जीवों के अलावा 400 से अधिक आदिम जनजातियाँ भी रहती है जो पूरी तरह से अमेज़न की जंगलों पर निर्भर है !
अमेज़न जंगल इतना बड़ा है की इसका क्षेत्राधिकार पुरे 9 देशों में फैला हुआ है ! जिसमे सबसे अधिक ब्राजील में 60%, पेरू में 13%, कोलंबिया में 10% और वेनेजुएला, इक्वाडोर, वोलिविया, गुयाना, सूरीनाम और फ़्रांसीसी गुयाना देशों में मामूली मात्र फैला हुआ है !
वर्षावन का क्षेत्रफल लगभग 21,00,000 है जिसका सर्वाधिक ब्राजील में है ! यहां के जंगलो के बिच से एक नदी निकलती है जिसका नाम इस जंगल ( अमेज़न ) के नाम पर ही है! जिसकी लम्बाई 6400 किमी है ! अमेजन नदी छोटी- छोटी नदियों के मिलने से बना है !अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पायी है की अमेज़न नदी का उद्गम कहाँ से हुआ है !यह जंगल इतना घना है की सूर्य की किरणों का 1% ही अमेज़न की धरती तक पहुंच पाती है !
अमेज़न वर्षा वन में जीवों की कई प्रजातियाँ शामिल है ! जिनमें कई खतरनाक भी है ! जिनमें मुख्य रूप से काली काईमैन, जगुआर, कौगर और एनाकोंडा है ! यहां की नदियों में इलेक्ट्रिक इल्स नाम की मछली पाई जाती है जो बिजली के झटके उत्पन्न करती है ! जिससे शिकार की अचानक ही मौत हो जाती है! जब की
पिरान्हा को मनुष्यों को काटने और घायल करने के लिए ही जाना जाता है ! अमेज़न में पाई जाने वाली चीटियाँ को भी आप कम मत समझिये अगर ये किसी जिव पर अटैक करती है तो उस जिव की शिर्फ हड्डियाँ ही छोड़ती है ! ये हमेशा अपने झुंड में ही चलती है और रास्ते में आने वाले जिव को इस तरह साफ़ कर देती है की मानो वह कितने दिनों से मरा हुआ है !
Electric eel fish
यहाँ की जंगलो में मकड़ियों की 3000 से भी अधिक प्रजाति पाई जाती है! जिनमे ज्यादातर
जहरीली होती है !इनमे सबसे ज्यादा जहरीली और खतरनाक मकड़ी ' टारान्टूला ' को माना जाता है! इसके बाल भी इतने खतरनाक होते है की अगर किसी के आँख में भी पड़ जाए तो शीशे की तरह उसे फोड़ देंगे ! कुछ मकड़ियाँ भी उतनी ही खतरनाक है की अगर किसी को अपना डंक मार दे तो उस आदमी की पल भर में अपाहिज होकर उसकी मौत हो जाती है ! यहां के चमगादर भी खून पिने वाले होते है !
tarantula spider
अमेज़न के जंगलों में पाई जाने वाली मेंढकों की प्रजाति में ' गोल्डन पोइजन डार्ट फ्रॉग ' सबसे अधिक जहरीला मेंढक माना जाता है !वैसे तो देखने में तो यह बहुत सुन्दर लगते है पर यह उतने
ही खतरनाक भी होते है !यहाँ तक की इन जंगलों में मलेरिया, पिला बुखार, डेंगू बुखार होने का खतरा बहुत ही बना रहता है !
dart frog
कहा जाता है की यहां की जंगलो में ना सिर्फ जानलेवा जानवर रहते है, बल्कि यहां पर दुनिया के सबसे खतरनाक कबीलों के आदिवासी भी रहते है ! जिन्हें अपनी दुनिया में इंसानों का आना बिल्कुल भी पसंद नहीं है ! अगर कोई व्यक्ति अमेज़न की जंगलों में इन खतरनाक जीवों से बच भी जाते है ! तो उसे यहां रहने वाले आदिम जनजाति जिन्दा नहीं छोड़ते है क्योकि वह मनुष्यों को अपना सबसे बड़ा शत्रु मानते है !
अमेज़न में वनों की कटाई विगत वर्षों में काफी हद तक बढ़ोतरी दर्ज की गयी है! वनों के कटाई का मुख्य कारण कृषि और जंगल में लगी आग है! अमेज़न की मिट्टी केवल थोड़े ही समय के लिए उपजाऊ रहती है इसीलिए किसान लगातार नए वन क्षेत्र की ओर जा रहे है ! और अधिक भूमि साफ़ कर रहे है! वनों की कटाई इतनी काफी है की आप अंतरिक्ष से इसे नग्न आखों से आसानी से देख सकते है !
Comments
Post a Comment