महत्वपूर्ण सामान्य विज्ञान questions with answers भाग -2
आज फिर हम आपके लिए कुछ सामान्य विज्ञान के नोट लाये हे , अगर आप सरकारी नौकरी की तयारी करते हे तो हमारी पेज आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकती हे . ..Exam Guru
- कैंसर का अध्ययन क्या कहलाता है ?
- मानव मस्तिष्क का बजन कितना होता है ?
- जल की बूंद का गोल होने का क्या कारण है ?
- बैटरी के ऋण - ध्रुव क्या कहलाता है ?
- कैलामाइन किसका अयस्क है ?
- रॉकेट किस सिद्धांत पर कार्य करता है ?
- पेचिस रोग किस प्रोटोजोआ के कारण होता है ?
- यांत्रिक उर्जा को विधुत उर्जा में कोन बदलता है ?
- सिडेराईट किसका अयस्क है ?
- विधुत मरकरी लैंप में क्या भरा जाता है ?
- ध्वनि से संबंधित विज्ञान को क्या कहते है ?
- पुरे शरीर के द्रव्यमान का कितना % रक्त पाया जाता है ?
- जिवद्रव्य की खोज किसने की थी ?
- गन मेटल किसका मिश्रण है ?
- वायु का वेग मापा जाता है ?
- विटामिन A का रासायनिक नाम क्या है ?
- लेंस की क्षमता को किसमे मापा जाता है ?
- सोडियम हाइड्राओक्साइड किसका रासायनिक नाम है ?
- अम्ल का स्वाद कैसा होता है ?
- कीटो के अध्ययन से संबंधित विज्ञानं को कहते है ?
- कैंसर के उपचार में कोन सी गैस प्रयोग की जाती है ?
- रक्त दाब का नियंत्रण किस ग्रंथी से होता है ?
- मानव रक्त में प्लाजमा का कितना %भाग उपस्थित रहता है ?
- आहार नाल में स्टार्च के पाचन में अंतिम उत्पाद क्या होता है ?
- 'सोल्डर ' किसका मिस्राधातु है ?
- मानव शरीर में रक्त की अप्रयाप्त आपूर्ति को क्या कहते है ?
- अवुट ग्रंथी से कोन सी हार्मोन स्रावित होती है ?
- मानव आँख की रेटिना पर कैसा प्रतिबिम्ब बनता है ?
- सीसा संचायक बैटरी में किस अम्ल का प्रयोग होता है ?
- एक्स किरणों की खोज किसने की थी?
- रक्त को थक्का बनाने में सहायक विटामिन है ?
- सबसे हल्का पदार्थ क्या है ?
- शुद्ध पानी का ph मान क्या है ?
- चेचक किसके कारण से होता है ?
- DNA का सर्वप्रथम संस्लेषण किसने किया था ?
- त्वचा का अध्ययन क्या कहलाता है ?
- हवा का बुल -बुला जल में किस लेंस की तरह व्यवहार करता है ?
- सर्वप्रथम प्रयोग शाला में 'जिन ' का संश्लेषण किसने किया था ?
- नोबेल गैस कहलाता है ?
अगर आपको अच्छा लगे तो दोस्तों शेयर और SUBSCRIBE जरुर करे ,
जिससे हमारी REGULAR POST आप तक पहुच सके .... thanks..
हमारे gk के all पेज देखने के लिए search करे ....
helstudy.blogspot.com
Comments
Post a Comment